दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आई-लीग : उद्घाटन मुकाबले में आइजल ने मोहन बागान को बराबरी पर रोका - आई-लीग

आइजल एफसी ने आई-लीग के 13वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता के दिग्गज क्लब मोहन बागान को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया.

Aizawl FC, Mohun Bagan
Aizawl FC, Mohun Bagan

By

Published : Nov 30, 2019, 6:08 PM IST

आइजल : आई लीग के 13वें सीजन में दो पूर्व चैम्पियन टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में रोमांच के कई पल आए लेकिन किसी टीम को सफलता नहीं मिली सकी.

बेकार गई दोनों कोचों की रणनीति

दोनों कोचों-मोहन बागान के किबू विकुना और आइजल के स्टैनली रोजारियो ने अपने अभियान की सफल शुरुआत के लिए इस मैच में अपने श्रेष्ठ मिडफील्डरों को उतारा लेकिन उनकी आस पूरी नहीं हो सका और दोनों अंक बांटने पर मजबूर हुए. बागान की ओर से सुधीर वीपी एकमात्र स्ट्राइकर रहे जबकि रोजारियो ने विलियम लालनुनफेला के रूप में एक स्ट्राइकर उतारा था जबकि उनकी टीम के लिए छह मिडफील्डर मैदान पर थे.


शुरुआती दौर में ही बनाया दबाव


मोहन बागान ने मैच शुरु होने की सीटी बजने के साथ अपना दमखम झोंक दिया. सुहैर द्वारा जूलियन कोलिनास को दिए गए थ्रू पास पर मैच का पहला बड़ा मौका तीसरे मिनट में बना. स्पेनिश खिलाड़ी कोलिनास का लेफ्ट फुटर शॉट लालरेमरुअता को छकाने में सफल रहा लेकिन वो गोलपोस्ट से बाहर से निकल गया.

आईलीग का ट्वीट


मोहन बागान ने मजबूत शुरुआत की

सुहैर ने आठवें मिनट में एक और बेहतरीन मौका बनाया. इस बार उन्होंने नोंगदाम्पा नाओरेम के लिए थ्रू पास दिया लेकिन रेमरुआता ने सही समय पर आकर गेंद को दिशाहीन कर दिया. 21वें मिनट में लालरोसांगा ने उस समय अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया जब गोलकीपर अपनी जगह से हट गया था और फ्रैंक गोंसाल्वेस गोल करने की सही स्थिति में थे.

आइजल ने हाफ टाइम से पहले मैच में लौटने की कोशिश की. ब्रेक से पहले विलियन लालनुनफेला अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सके. मोहन बागान ने मजबूत शुरुआत की लेकिन दोनों टीमें गोल के लिहाज से बराबरी पर खेल समाप्त करने को मजबूर हुईं.

नाओरेम को लगी चोट

आइजल ने ब्रेक के बाद आत्मविश्वास के साथ वापसी की. इस बीच, मोहन बागान के नाओरेम को चोट लगी और वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए. मोहन बागान ने दो बदलाव करते हुए एसके साहिल और स्पेनिश खिलाड़ी साल्वा चामोरो को मैदान पर उतारा लेकिन ये टीम को अपेक्षित परिणाम नहीं दिला सके.

इंजुरी टाइम में आइजल के कोच ने भी पहला बदलाव किया. इस मैच में रेफरी ने कुछ पीले कार्ड भी दिखाए लेकिन इसके बावजूद यह मैच काफी प्रतिस्पर्धी माहौल में खेला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details