दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी पर आई-लीग में भाग लेने से रोक लगी - फुटबॉल न्यूज

AIFF से जारी बयान के मुताबिक, "एआईएफएफ क्लब लाइसेंस समिति ने लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण चेन्नई सिटी एफसी (क्लब) को आगामी हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने पर रोक लगा दी है."

Former champions Chennai City FC barred from participating in I-League
Former champions Chennai City FC barred from participating in I-League

By

Published : Dec 5, 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी को एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के क्लब लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के बाद शनिवार को आगामी आई-लीग प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया.

क्लब को प्रतिबंधित करने का निर्णय एआईएफएफ की क्लब लाइसेंस समिति ने लिया.

AIFF से जारी बयान के मुताबिक, "एआईएफएफ क्लब लाइसेंस समिति ने लाइसेंस नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण चेन्नई सिटी एफसी (क्लब) को आगामी हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने पर रोक लगा दी है. क्लब से नियमों के पालन का आश्वासन मिलने के बाद इसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया था लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे."

ये भी पढ़ें-ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने एफसी गोवा को 2-1 से हराया

आई-लीग क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने वाले केंकरे एफसी पूर्व चैंपियन की जगह लेगा आई-लीग 26 दिसंबर से कोलकाता में शुरू होगी, लेकिन मैचों की घोषणा अभी बाकी है.

एआईएफएफ ने आई-लीग में भाग लेने से प्रतिबंधित होने के अलावा क्लब पर फीफा ट्रांसफर प्रतिबंध भी लगाया. इससे उन्हें खिलाड़ियों के साथ करार करने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details