दोहा : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और कैमरून की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय एटो 2018 से कतर स्थित क्लब कतर एससी से खेल रहे थे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैमरून के लिए सबसे अधिक 56 गोल किए हैं.
वे तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब भी चुके हैं.
एटो ने इंस्टाग्राम पर अपने सन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "सफर समाप्त. मैं नई चुनौती की अग्रसर हूं. आप सभी का धन्यवाद."
वर्ष 1997 में एटो सबसे पहले यूरोप आए. उन्हें स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने खरीदा था. हालांकि वे तीन सीजन लोन पर क्लब से बाहर रहे और 2000 में रियल मालोरका में शामिल हुए.चार बार साल बाद वे बार्सिलोना में शामिल हुए. बार्सिलोना के साथ उन्होंने ट्रेबल जीता। वह दिग्गज कोच पेप गॉर्डियोला की महान टीम का अहम हिस्सा थे.