दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के पूर्व फारवर्ड जस्टो तेजादा का निधन - FC Barcelona's first-team

पूर्व एफसी बार्सिलोना और एफसी रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड जस्टो तेजादा का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Justo Tejada
Justo Tejada

By

Published : Feb 1, 2021, 3:34 PM IST

बार्सिलोना: 6 जनवरी, 1933 को बार्सिलोना में जन्मे तेजादा ने एफसी बार्सिलोना की पहली टीम (1953 से 1961) के लिए कुल आठ सत्र खेले. उन आठ वर्षों के दौरान, तेजादा ने 194 मैच खेले और 92 गोल किए. क्लब के साथ उन्होंने दो लीग चैंपियनशिप, दो कोपा डेल रे और दो फेयर कप हासिल किए.

बार्सिलोना के बाद वो रियल मैड्रिड में दो सत्रों (1961-63) के लिए खेले और दो सत्र एस्पेनयोल (1963-65) के लिए खेले.

तेजादा उन फुटबॅलरों में से एक थे, जिन्होंने 24 सितंबर, 1957 को कैंप नोउ में पहला गेम खेला था. उन्होंने स्टेडियम के इतिहास में पहला गोल करने के लिए यूलिओ मार्टिनेज की सहायता की.

वो उस महान बार्का टी का हिस्सा थे, जिसमें कुबाला, एंटोनी रामलेट्स, एस्टानिसलाउ बसोरा, एवरिस्टो डी मैसिडो और इलोगियो मार्टिनेज जैसे खिलाड़ी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- EPL : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए उन्होंने दो ला लिगा खिताब और एक कोपा डी एस्पाना जीता. वो स्पेन के लिए भी इंटरनेशनल फुटबॉल भी ख्रेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details