दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगान फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष का आजीवन प्रतिबंध बरकरार - Afghan Football president news

खेल पंचाट ने प्रतिबंध कायम रखते हुए कहा कि करीमुद्दीन करीम ने खिलाड़ियों के खिलाफ भयावह अपराध किया है जिन्होंने उन पर पांच साल से अधिक समय तक यौन और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

FIFA
FIFA

By

Published : Jul 15, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 9:38 AM IST

लुसाने:अफगान फुटबॉल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष को राष्ट्रीय महिला टीम की खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के मामले में लगाये गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील हार गए हैं.

खेल पंचाट ने प्रतिबंध कायम रखते हुए कहा कि करीमुद्दीन करीम ने खिलाड़ियों के खिलाफ भयावह अपराध किया है जिन्होंने उन पर पांच साल से अधिक समय तक यौन और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. गवाही के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के खास उपाय किये गए थे ताकि उनकी पहचान गुप्त रखी जा सके.

अफगान फुटबॉल संघ

खेलों की दुनिया में इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आंए हैं जिसमें खोल को शर्मसार होना पड़ा है. ऐसे ही एक मामला भारत का है जहां साई की ओर से जारी की गई एक हेल्पलाइन में पहले ही दिन कई यौन उत्पीड़न के मामले एथलीटों द्वारा दर्ज करवाए गए थे.

इस मामले में भारत ही नहीं कई ऐसे देश हैं जो समय समय पर इन तरह के मामलों का संज्ञान लेते रहते हैं. वहीं खेल की विश्व संस्थाए भी इन मामलों के खिलाफ इकजुट होकर खड़ी होती हैं क्योंकि एथलीट तभी परफॉर्म कर सकते हैं जब उनको साफ माहौल मिलता है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details