लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम क्रिस्टल पैलेस के फॉर्वड विलफ्रेड जाहा को सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. खिलाड़ी ने रविवार को एस्टन विला के मैच से पहले स्क्रीनशॉट शेयर किया.
जाहा ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,"आज सुबह इस खबर के साथ उठा."
क्लब ने ट्विटर पर लिखा,"ये बेहद शर्मनाक बात है और ऐसा नहीं होना चाहिए. विल्फ या कोई और जिसने इस तरह चीज का सामना किया है, हम आपके साथ हैं."
आर्सेनल और पैलेस के पूर्व स्ट्राइकर इयान राइट ने आइवरी कोस्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अपना समर्थन दिया है.
राइट ने ट्वीट किया,"लोग इस तरह के अनुभवों को ऐसा बताना चाहते हैं कि ये अश्वेत लोगों के लिए आम नहीं है. ये बाहरी शख्स है..हम में से कोई नहीं, क्लब का असली प्रशंसक नहीं है. जबकि, ये लोग और रोज के ऐसे अनुभव हकीकत हैं. इनसे निपटने के लिए इनके होने को और बिना देर किए स्वीकार करना जरूरी है."
दूसरी ओर, इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल चैंपियनशिप प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी मैच शुरू होने पर "ब्लैक लाइव्स मैटर" का संदेश दे रहे हैं. साख ही जर्मन लीग में खिलाड़ियों द्वारा जार्ज फ्लॉयड के समर्थन में संदेश देने के बाद विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने भी इस तरह का रूख अपनाया है.