नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा खिलाड़ी अनवर अली ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के एक फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. दरअसल AIFF ने उनके हृदय की गंभीर बीमारी के कारण उनके अभ्यास करने पर रोकने लगा दी है.
अली के वकील ने जज नवीन चावला को बताया कि वो बहुत ही गरीब परिवार से है और अगर उसे अभ्यास में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है तो 20 साल का ये खिलाड़ी खेल नहीं पायेगा और न ही कमाई कर पाएगा.
अली ने कहा कि उन्होंने अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है और वो फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा थे जिसमें वो सभी मैचों में मुख्य सेंटरबैक के तौर पर खेले थे.
अली के वकील अमिताभ तिवारी और अभिमन्यु तिवारी ने कहा कि 7 सितंबर को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि अली को टीम के साथ अभ्यास की अनुमति नहीं दी जाए जो उनके कमाने के फंडामेंटल राइट के खिलाफ है. इस खिलाड़ी को हृदय संबंधित बीमारी ‘एपसियल हाइपरकार्डियो मायोपैथी’ से पीड़ित पाया गया है.
AIFF के वकील प्रेमतोश मिश्रा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि अली बेहतरीन खिलाड़ी था और वो देश के लिए खेल चुका है और वो मुश्किल स्थिति में थे क्योंकि अगर वो उसे खेलने की अनुमति देते हैं तो उसकी जिंदगी का जोखिम बढ़ जाएगा.