दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस खेल में पैसा लगाना चाहते है कप्तान कोहली, बताया अपना पहला प्यार - Sunil Chhetri

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि देश में फुटबॉल ने बीते कुछ सालों में काफी विकास किया है और वो भविष्य में भारतीय फुटबॉल में और अधिक पैसा लगाना चाहते हैं.

विराट कोहली

By

Published : Aug 2, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: फुटबॉल के प्रति विराट कोहली का प्यार किसी से छुपा नहीं है और यही कारण है कि अपने इस पसंदीदा खेल को आगे ले जाने के लिए एफसी गोवा के सहमालिक के तौर पर कोहली भारतीय फुटबॉल में और अधिक पैसा लगाना चाहते हैं.

हालांकि कोहली ने कहा है कि वो रिटायरमेंट के बाद फुटबॉल के खेल में और अधिक एक्टिव होंगे और इसे समय देने के साथ-साथ इसमें निवेश भी करेंगे.

एफसी गोवा सह-मालिक कोहली

एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब है. कोहली मानते हैं कि भारत में फुटबॉल के विकास की अपार सम्भावनाएं हैं और इसी कारण वो संन्यास के बाद इस खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

कोहली ने कहा,"फुटबॉल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है. मुझे इससे प्यार है. मैं संन्यास के बाद इस खेल में और अधिक सक्रिय हो सकूंगा. भारत में फुटबॉल के क्षेत्र में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं और मैं इसे नई ऊंचाई पर जाते हुए देखना चाहता हूं. ये काफी रोचक होगा."

कोहली मानते हैं कि बीते तीन-चार सालों में भारतीय फुटबॉल में काफी विकास हुआ है क्योंकि कई नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो अंतर पैदा कर रही हैं.

विराट कोहली

कोहली ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो हमारे देश में फुटबॉल ने बीते कुछ सालों में काफी विकास किया है. हमारे कप्तान शानदार खिलाड़ी हैं और आगे रहते हुए अपने साथियों को प्रेरित करते हैं. मैं देख रहा हूं कि भारतीय टीम आने वाले समय में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी."

हालांकि कोहली ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि छेत्री जैसा दिग्गज खिलाड़ी शीर्ष क्लबों के लिए नहीं खेल सका. कोहली ने कहा,"देश के लिए छेत्री ने जो किया है, वो आसाधारण है. वो चैंपियन हैं और एक शानदार इंसान हैं. मुझे ये देखकर दुख होता है कि छेत्री को शीर्ष क्लबों के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका."

ABOUT THE AUTHOR

...view details