मैनचेस्टर:इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर काइल वॉकर ने कहा है कि हाल के सप्ताह में उनका परिवार अधिक दबाव महसूस कर रहा है.
लॉकडाउन तोड़ने के बाद बोले काइल वॉकर, कहा- मुझे परेशान किया जा रहा - काइल वॉकर
मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर काइल वॉकर ने कहा, "हाल के समय में मैं अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं, जिसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हालांकि अब मुझे ऐसा लगता है कि मुझे परेशान किया जा रहा है."
![लॉकडाउन तोड़ने के बाद बोले काइल वॉकर, कहा- मुझे परेशान किया जा रहा Kyle Walker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7116975-95-7116975-1588941167722.jpg)
Kyle Walker
वॉकर ने उन खबरों की भी पुष्टि की है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बुधवार को उस समय लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जब वह अपनी बहन के पास गए थे और फिर वह अपने माता पिता के पास आए थे.
इंग्लैंड के फुटबॉलर वॉकर को मैनचेस्टर सिटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया था और अपने आवास पर पार्टी का आयोजन किया था. उनकी इस पार्टी में दो सेक्स वर्कर भी शामिल थे.