दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला फुटबॉल : उज्बेकिस्तान ने भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोका - भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने उज्बेकिस्तान को दूसरे मैत्री मैच में 1-1 से बराबरी पर रोका. भारत की तरफ से गोल फारवर्ड संध्या रंगनाथन ने किया.

Football

By

Published : Sep 3, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:33 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को सोमवार को ताशकंद में उज्बेकिस्तान ने दूसरे मैत्री मैच में 1-1 से बराबरी पर रोका. भारत ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में फारवर्ड संध्या रंगनाथन के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन मेजबान टीम ने मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले पेनल्टी पर युदमिला कराचिक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.

भारतीय टीम इस मैच में कुछ अच्छे मूव को गोल में बदलने में नाकाम रही. बाला देवी को मैच का पहला अच्छा मौका मिला लेकिन गोलमुख के करीब से उनकी फ्री किक लक्ष्य से दूर रही. एआईएफएफ की एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर डेंगमेई ग्रेस ने भी उज्बेकिस्तान के डिफेंडरों को दाएं छोर से परेशान किया लेकिन गोल करने में नाकाम रही जबकि गोलकीपर अदिति चौहान ने विरोधी टीम के कुछ अच्छे प्रयासों को विफल किया.

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम
मध्यांतर तक स्कोर गोल रहित बराबर था. संध्या ने 52वें मिनट में बाला के पास को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई. कुछ मिनटों बाद रंजना चानू ने बाएं छोर से अच्छा मूव बनाया और गोल के समीप अच्छा पास दिया लेकिन इसे गोल में बदलने के लिए कोई भारतीय खिलाड़ी बॉक्स में मौजूद नहीं था. उज्बेकिस्तान ने हालांकि धैर्य बरकरार रखा और 78वें मिनट में पेनल्टी पर कराचिक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details