दुबई: फॉरवर्ड अली अहमद मबखुत की शानदार हैट्रिक के दम पर मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार को यहां जबील स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम को 6-0 से करारी शिकस्त दी.
फीफा विश्व रैंकिंग में 104वें नंबर पर काबिज भारत ने पहले मुकाबले में ओमान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था, लेकिन अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से असहाय नजर आई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.
फीफा विश्व रैंकिंग में 74वें नंबर पर काबिज यूएई के लिए फॉरवर्ड अली अहमद मबखुत ने 12वें, 32वें और 60वें मिनट में गोल करके मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा खलील इब्राहिम ने 64वें, ब्राजील मूल के मिडफील्डर फेबियो विर्जिनियो डी लिमा ने 71वें और फॉरवर्ड सेबेस्टियन लुकास ने 84वें मिनट में मिनट में गोल किया.
भारत और यूएई के बीच ये अब तक का 15वां इंटरनेशनल मैच था और इसमें से यूएई ने अब तक 10 जबकि भारत ने तीन ही जीते हैं जबकि दोनों टीमों के बीच दो मैच ड्रॉ रहा है.
दोनों टीमों के इससे पहले, पिछला मुकाबला जनवरी 2019 में अबु धाबी के जायेद स्पोटर्स सिटी स्टेडियम में खेला गया था, जहां यूएई ने भारत को 2-0 से हराया था.
मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने सोमवार को इस मैच के लिए फीफा विश्व रैंकिंग में 104वें स्थान पर काबिज भारत की अंतिम एकादश में आठ बदलाव किए. वहीं, लिस्टन कोलाको इस मैच के साथ सीनियर टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने उतरे.
फीफा विश्व रैंकिंग में 74वें नंबर पर काबिज यूएई ने मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की और मेजबान टीम ने 12वें मिनट में अपना ही अपना खाता खोल लिया. यूएई के लिए ये गोल अली मबखुत ने दागा. मबखुत ने भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की गलती का फायदा उठाते हुए बॉल को उनके उपर से गोल पोस्ट में डाल दिया.
यूएई के पास 25वें मिनट में भी अपनी बढ़त को दोगुना करने का शानदार मौका था. अली अहमद मबखुत बॉल को लेकर भारतीय टीम के पेनाल्टी बॉक्स में घुसे और संधू उनके शॉट को रोकने के लिए आगे आ गए, लेकिन अहमद का शॉट कुछ इंच दूर से गोलपोस्ट के बगल से निकल गया.