दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग में उत्तरी आयरलैंड को हराया - football news

इटली रूस में हुए 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और ऐसा छह दशक में पहली बार हुआ था लेकिन अबकि बार वो कमी भी पूरी हो गई है.

Football qualifying tournament: Italy vs ireland
Football qualifying tournament: Italy vs ireland

By

Published : Mar 26, 2021, 2:25 PM IST

रोम: इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उत्तरी आयरलैंड को 2 - 0 से हरा दिया.

इटली रूस में हुए 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और ऐसा छह दशक में पहली बार हुआ था.

यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद

अब इतालवी टीम को रविवार को बुल्गारिया से और तीन दिन बाद लिथुआनिया से खेलना है. बुल्गारिया और उत्तरी आयरलैंड का मैच बुधवार को होगा.

स्विटजरलैंड ने ग्रुप सी के मैच में बुल्गारिया को 3 - 1 से हराया.

इटली की टीम

इसके अलावा यूनान ने विश्व कप पुरूष फुटबाॉल क्वालीफाइंग स्पर्धा में स्पेन को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

ग्रुप बी के अन्य मैच में स्वीडन ने जॉर्जिया को 1-0 से हराया. इस मैच में विजयी गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किया जिन्होंने पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की.

एसी मिलान के 39 वर्ष के स्ट्राइकर इब्राहिमोविच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसलाा वापिस लेकर यह मैच खेला. इससे पहले वह यूरो 2016 में स्वीडन के लिए खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details