दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल दिल्ली ने आनलाइन प्रतिभा खोज कार्यक्रम की घोषणा की - delhi football online program

बच्चे अपने घर से ही वीडियो बनाकर अपना कौशल दिखाते हुए स्पर्धा के पोर्टल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं जहां उनके वीडियो पर वोटिंग होगी.

Football online program Delhi
Football online program Delhi

By

Published : Dec 2, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली:फुटबॉल दिल्ली ने मंगलवार को आनलाइन प्रतिभा खोज कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें छह से 17 साल के आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और ढाई लाख रुपये की इनामी राशि जीतने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़े: ISL-7 : ले फॉन्ड्रे और सैंटाना के गोल ने दिलाई मुंबई सिटी को जीत, 0-3 से हारी ईस्ट बंगाल

बच्चे अपने घर से ही वीडियो बनाकर अपना कौशल दिखाते हुए स्पर्धा के पोर्टल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं जहां उनके वीडियो पर वोटिंग होगी.

फुटबॉल दिल्ली यंग स्टार्स हंट नाम का ये प्रतिभा खोज अभियान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने या यहां के स्कूल में पढ़ने वाले युवाओं के लिए है.

ये भी पढ़े: भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

अमेनिटी ओडिशा एफसी सॉकर सकूल ने विजेता उम्मीदवार को 28 लाख की छात्रवृत्ति देने की पेशकश की है जिससे कि वो पेशेवर फुटबॉल ट्रेनिंग के साथ अपनी औपचारिक शिक्षा भी जारी रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details