दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोन ने मोनाको को हराया, लाजियो ने इंटर मिलान को हराया

एकाम्बी ने 75वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डेनायर ने 90वें मिनट में लुकास पेक्वेटा के क्रॉस को गोल में पहुंचाकर लियोन की जीत सुनिश्चित की.

Football league news: Lyon vs Monaco and Inter milan vs lazio
Football league news: Lyon vs Monaco and Inter milan vs lazio

By

Published : Oct 17, 2021, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: फारवर्ड तोको एकाम्बी और सेंट्रल डिफेंडर जेसन डेनायर के गोलों की बदौलत लियोन फ्रेंच फुटबॉल लीग में मोनाको को 2-0 से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया.

एकाम्बी ने 75वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डेनायर ने 90वें मिनट में लुकास पेक्वेटा के क्रॉस को गोल में पहुंचाकर लियोन की जीत सुनिश्चित की.

दिन के एक अन्य मैच में गत चैंपियन लिली को क्लेरमोंट के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी और टीम नौवें स्थान पर चल रही है.

मैच का एकमात्र गोल 32वें मिनट में विटाल एनसिम्बा ने दागा.

वहीं दूसरी ओर रोम में लाजियो ने विवादास्पद गोल सहित तीन गोल दागकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में इंटर मिलान को 3-1 से हराया जो मौजूदा सत्र में टीम की पहली हार है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा

फेलिप एंडरसन ने 81वें मिनट में लाजियो को 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई जब चोट के कारण इंटर के फुलबैक फेडेरिको डिमार्को मैदान पर गिरे हुए थे.

शनिवार को हुए मुकाबले में इस गोल से इंटर की टीम नाराज हो गई लेकिन नियमों के अनुसार रैफरी को गंभीर चोट के जोखिम की स्थिति में ही खेल रोकना चाहिए और शनिवार को ऐसा कुछ नहीं था.

इंटर के खिलाड़ियों ने लाजियो के खिलाड़ियों से गेंद को खेल से बाहर करने को कहा लेकिन एंडरसन ने काइरो इमोबाइल के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचा दिया.

सर्गेज मिलिनकोविच सेविच ने इसके बाद इंजरी टाइम में हैडर से गोल दागकर लाजियो की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.

इवान पेरिसिच ने 12वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर इंटर को बढ़त दिलाई थी लेकिन इमोबाइल ने भी 64वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया.

इस हार के बावजूद इंटर की टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसके और शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान के बीच पांच अंक का अंतर हो गया है जिसने दो गोल से पिछड़ने के बाद हेलास वेरोना को 3-2 से शिकस्त दी.

नेपोली अगर रविवार को टोरिनो को हरा देता है तो शीर्ष पर काबिज हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details