दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल: तुर्की ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका - तुर्की बनाम जर्मनी

जर्मनी को अब तक इस साल एक भी जीत नहीं मिली है और उसने ग्रुप ए 4 में स्पेन और स्विटजरलैंड से ड्रॉ ही खेले हैं.

Football
Football

By

Published : Oct 8, 2020, 10:24 PM IST

कोलोन: केनन करामन के इंजुरी टाइम में किए गए महत्वपूर्ण गोल की मदद से तुर्की ने गुरुवार को यहां खेले गए दोस्ताना मैच में जर्मनी को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 300 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में जर्मनी के लिए कप्तान जुलियन ड्रैक्सलर ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में, फलोरियन नेहोस ने 58वें और लुका वालडस्मिथ ने 81वें मिनट में गोल किए.

तुर्की बनाम जर्मनी

वहीं, तुर्की के लिए ओजेन तुफेन ने 49वें, इफेकन कराका ने 67वें मिनट में और करामन ने इंजुरी टाइम में गोल किए.

जर्मनी को अब तक इस साल एक भी जीत नहीं मिली है और उसने ग्रुप ए 4 में स्पेन और स्विटजरलैंड से ड्रॉ ही खेले हैं. 2014 के विश्व कप विजेता जर्मनी को अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को यूक्रेन से और फिर मंगलवार को स्विटजरलैंड से खेलना है.

तुर्की बनाम जर्मनी

वहीं, एक अन्य मुकाबले में ओलीवर गिरौद के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने दोस्ताना मैच में यूक्रेन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

इस मैच में फ्रांस के लिए एडुआडरे कमाविंगा ने नौवें, गिरौद ने 24वें और 33वें, मेकोलेंको ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल, टोलिसो ने 65वें, कीलियन एम्बाप्पे ने 82वें और एंटोनियो ग्रिजमैन ने 89वें मिनट में गोल किए. यूक्रेन की ओर से सिगेनकोव ने 53वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details