दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA यू-17 महिला विश्व कप के लिए 'फुटबॉल फॉर ऑल' लॉन्च - अंडर -17 फुटबॉल

भारत में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का फाइनल नवी मुंबई में 21 नवंबर को खेला जाएगा.

FIFA यू-17
FIFA यू-17

By

Published : Feb 28, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की आयोजन समिति ने शुक्रवार को 'फुटबाल फॉर ऑल' कार्यक्रम की शुरुआत की. राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एनजीओ, फुटबॉल अकादामियों, विद्यालयों से आए तकरीबन 300 से ज्यादा बच्चों ने 'किक ऑफ द ड्रीम्स' फुटबॉल उत्सव में हिस्सा लिया.

यहां तमाम तरह की गतिविधियां हुईं जिनमें 5 vs 5 फुटबॉल चैलेंज ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें माई एंजेल्स अकादमी ने टूर्नामेंट अपने नाम किया.

ट्वीट

अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा,"फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन से हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों, खासकर लड़कियों को खेल के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वो इस शानदार खेल को अपनाएं. इसके लिए हमें मानसिकता बदलनी होगी. इस तरह के उत्सव आयोजित करने के पीछे का मकसद होता है कि इनमें बच्चे आएं और खेल का आनंद लें तथा महिला फुटबॉल के बारे में जानें."

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

किक ऑफ द ड्रीम्स फुटबॉल उत्सव पूरे देश में आयोजित किया जाएगा. भारत में इसी साल दो से 21 नवंबर के बीच फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन होना है. देश में पहली बार होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल नवी मुंबई में होगा.

ट्वीट

इस प्रतियोगिता के मैच देश के पांच शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और इस दौरान कुल 32 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप चरण के मैच चार शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और कोलकाता में खेले जाएंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details