दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अक्टूबर में वेल्स के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी इंग्लैंड फुटबॉल टीम - ENgland and wales to play friendly match in October

एफए के अनुसार, "इंग्लैंड की टीम 2020 में पहली बार विम्बले स्टेडियम में मैदान पर लौटेगी, जहां वो वेल्स के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी."

england and wales
england and wales

By

Published : Jul 17, 2020, 7:59 AM IST

लंदन: इंग्लैंड की फुटबॉल टीम इस साल 8 अक्टूबर को विम्बले स्टेडियम में वेल्स के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी.

एफए की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, "इंग्लैंड की टीम 2020 में पहली बार विम्बले स्टेडियम में मैदान पर लौटेगी, जहां वो वेल्स के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी. गैरेथ साउथगेट के सीनियरों ने खुद से कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार गुरुवार 8 अक्टूबर को रात 8 बजे हमें अपने पड़ोसी की मेजबानी करनी होगी."

हैरी केन

ये मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. एक बयान के अनुसार, "हमारी पुरुष टीम 2020-21 UEFA नेशंस लीग में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इसके बाद वो अक्टूबर-नवंबर में दो अंतरराष्टीय मैच खेलेगी. रायन गिग्स की टीम अक्टूबर विंडो की शुरूआत करेगी, जोकि 11 महीनों में उसका पहला घरेलू मुकाबला होगा."

मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम अपने उन दिग्गजों को श्रद्धांजलि देगी, जिनका कि पिछले 12 महीनों के दौरान निधन हो गया है. इनमें 1996 विश्व कप विजेता के हीरो जैक चार्लटन, नॉर्मन हंटर, पीटर बोनेटी और मार्टिन पीटर्स शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details