ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नाडीज ने कोरोनावायरस के कारण निलंबित हुए घरेलू फुटबॉल गतिविधियों को लेकर फुटबॉल फैन्स से धैर्य रखने का अनुरोध किया है.
अर्जेटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने कोविड-19 के कारण सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.
कोविड-19 का फुटबॉल पर असर एक समाचार एजेंसी ने फर्नांडीज के हवाले से कहा, "यह मामला प्राथमिकता है. सबसे पहले हमें बीमार लोगों की देखभाल करनी है और फिर इस बात को सुनिश्चित करना है कि कोई दूसरा बीमार न पड़े. फुटबॉल का इंतजार किया जा सकता है. हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है, लेकिन हमें धैर्य रखना होगा."
अर्जेंटीना में कोरोनावायरस के अब तक 270 के करीब मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि चार लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नाडीज गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कहर के कारण पूरा खेल जगत भी प्रभावित हो रहा है. फुटबॉल की भी कई लीग या टूर्नामेंट रद या स्थगित हो चुके है. चैंपियस लीग, ला लीगा, सीरी ए जैसी मुख्य लीग स्थगित कर दी गई है.