दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बरबोसा की चाहत, फ्लेमिंगो के लिए खेलें नेमार - सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो

ब्राजील के सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के स्ट्राइकर गेब्रियल बरबोसा का मानना है कि पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसएजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार अगर अपने देश लौटने का फैसला करते हैं तो वो उनके क्लब फ्लेमिंगो के लिए परफेक्ट होंगे.

Flamengo striker Gabriel Barbosa
Flamengo striker Gabriel Barbosa

By

Published : Apr 8, 2020, 10:56 AM IST

रियो डी जनेरियो : नेमार जुलाई 2013 में बार्सिलोना क्लब से जुड़ गए थे. दोनों खिलाड़ी इसके बाद 2016 के रियो ओलंपिक में ब्राजील के लिए एकसाथ खेले थे, जहां ब्राजील ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बरबोसा और नेमार सांतोस क्लब के लिए एक साथ खेल चुके हैं.

फ्लेमिंगो

हम दोनों एकसाथ काफी गोल कर सकें

बरबोसा ने सोशल मीडिया पर कहा, " उनका (नेमार का ) फ्लेंमिंगो में होना शानदार होगा. वो हमेशा कहते आए हैं कि वो फ्लेमिंगो में खेलना चाहते हैं. निश्चित रूप से हम, सांतोस में एक साथ खेल चुके हैं लेकिन मुझे लगता है कि फ्लेमिंगो क्लब उनके लिए ही है मुझे लगता है कि हर किसी को यह उम्मीद है कि एक दिन यह जरूर होगा ताकि हम दोनों एकसाथ काफी गोल कर सकें."

स्टार फुटबॉलर नेमार

बरबोसा जनवरी 2019 में फ्लेमिंगो क्लब से जुड़े. उन्होंने अपने पहले सीजन में 59 मैचों में 43 गोल किए थे. वहीं, नेमार का जून 2022 तक पीएसएज क्लब के साथ करार है.

नेमार ने 2018 में पीएसजी का दामन थामा

स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना अपने स्टार खिलाड़ी एंटोनियो ग्रीजमैन से अलग हो सकता है. बार्सिलोना ग्रीजमैन से अलग होकर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार को अपनी टीम में वापस ला सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेमार ने 2018 में पीएसजी का दामन थामा था और बार्सिलोना तब से ही नेमार को अपने साथ जोड़ने के लिए बेचैन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details