रियो डी जनेरियो : नेमार जुलाई 2013 में बार्सिलोना क्लब से जुड़ गए थे. दोनों खिलाड़ी इसके बाद 2016 के रियो ओलंपिक में ब्राजील के लिए एकसाथ खेले थे, जहां ब्राजील ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बरबोसा और नेमार सांतोस क्लब के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
हम दोनों एकसाथ काफी गोल कर सकें
बरबोसा ने सोशल मीडिया पर कहा, " उनका (नेमार का ) फ्लेंमिंगो में होना शानदार होगा. वो हमेशा कहते आए हैं कि वो फ्लेमिंगो में खेलना चाहते हैं. निश्चित रूप से हम, सांतोस में एक साथ खेल चुके हैं लेकिन मुझे लगता है कि फ्लेमिंगो क्लब उनके लिए ही है मुझे लगता है कि हर किसी को यह उम्मीद है कि एक दिन यह जरूर होगा ताकि हम दोनों एकसाथ काफी गोल कर सकें."