दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रथम पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल बॉयज चैंपियनशिप गुरुवार से ग्रेटर नोएडा में होगी - फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

आयोजन सचिव पवन त्यागी ने कहा कि इस चैंपियनशिप में पूरे देश के 16 राज्यों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की टीमें हैं. उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप चार अप्रैल तक चलेगी.

pefi national football boys championship
pefi national football boys championship

By

Published : Mar 31, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) की ओर से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर इंटरनेशनल स्कूल में होगा. उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे.

आयोजन सचिव पवन त्यागी ने कहा कि इस चैंपियनशिप में पूरे देश के 16 राज्यों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की टीमें हैं. उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप चार अप्रैल तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- एश्वर्य ने विश्व कप में स्वर्ण जीतने के लिए खुद का किया विकास : सुमा शिरूर

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को डोपिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के द्वारा एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक्सपर्ट के रूप में डोप कंट्रोल ऑफिसर डॉ. पंकज वत्स खिलाड़ियों को जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details