अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग से तीन अन्य घायल हो गए, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना रियो डि जेनेरो स्थित फ्लेमिंगो फुटबॉल क्लब के नीन्हो दे उरुबु प्रशिक्षण मैदान में घटी. आग स्थानीय समय अनुसार सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर लगी. आग को काबू करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा.
दमकल कर्मचारी डगलस हेनाउट ने कहा कि अभी यह नहीं पता कि आग में कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ है या नहीं. हालांकि, क्लब के अंडर-18 खिलाड़ी मैदान के पास ही रहते हैं. हेनाउट ने कहा, "प्लेमिंगों यूथ टीम के बच्चे आग के समय वहीं सो रहे थे."
एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन वे अभी भी मौके पर तैनात हैं, ताकि लपटें दोबार न उठें.
प्लेमिंगों यूथ टीम के हेड क्वाटर में आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया ह. आपको बता दें कि जिस प्रशिक्षण केंद्र में आग लगी वह अभी दो महीने पहले ही तैयार किया गया था. फिलहाल आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.