चेन्नई:आई लीग टीम चेन्नई सिटी एफसी ने ये घोषणा की है कि उन्हें 2018-19 सत्र में चैंपियनशिप जीतने के लिए आखिरकार उनकी पुरस्कार उनको राशि मिल गई है.
आखिरकार चेन्नई सिटी एफसी को I League खिताब जीतने की पुरस्कार राशि मिली - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ
2018-19 सत्र में आई लीग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सिटी एफसी को एक लंबे इंतजार के बाद उनकी पुरस्कार एआईएफएफ ने सौंप दी है.
चेन्नई सिटी एफसी
क्लब ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को इस संबंध में ईमेल लिखने के दो दिन बाद ये घोषणा की. क्लब ने एआईएफएफ को आई लीग चैंपियन बनने की पुरस्कार राशि नहीं मिलने के बारे में ईमेल लिखा था.
क्लब ने एआईएफएफ महासचिव कुशल दास को लिखे पत्र में लिखा,"हम पुष्टि करना चाहते हैं कि हमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से आई लीग 2018-19 सत्र की विजेता को मिलने वाली इनामी राशि मिल गई है."
Last Updated : Jun 29, 2019, 3:29 PM IST