एम्सटर्डम :अपने पिछले मैच में तुर्की के खिलाफ मिली हार के बाद नीदरलैंड्स ने अगले मैच में बेहतरीन वापसी करते हुए फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर में लातविया को 2-0 से हरा दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां क्रुइफ एरेना में करीब 55000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 5000 दर्शक मौजूद थे और उन दर्शकों के सामने स्टेफनी फ्रेपार्ट पुरुष विश्व कप क्वॉलीफायर में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं.
नीदरलैंड्स ने विश्व कप क्वॉलीफायर में लातविया को हराया
फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर में नीदरलैंड्स ने लातविया को 2-0 से हराया.
नीदरलैंड्स
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बांधे मिताली राज की तारीफों के पुल, कही ये बात
नीदरलैंड्स के लिए स्टीवन बेर्गुइस ने 32वें और सेविला के लुक डी जोंग ने 69वें मिनट में गोल दागे. नीदरलैंड्स की ये जीत उसे राहत देगी क्योंकि पिछले सप्ताह ही विश्व कप क्वॉलीफायर मैच में उसे तुर्की से 2-4 से हार मिली थी.