जेगरेब :मारियो पासलीच के एकमात्र गोल की मदद से क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर के ग्रुप-एच मैच में साइप्रस को 1-0 से हरा दिया.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लुका मोड्रीच क्रोएशिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. 2006 में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले मोड्रीच ने क्रोएशिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के पूर्व डिफेंडर डेरिजो सरना के रिकॉर्ड 134 मैच खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.