दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA वर्ल्डकप 2022 के स्टेडियम का उद्धाटन अगले साल तक टला

फीफा विश्वकप 2022 के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टेडियम का अनावरण 18 दिसंबर को होना था जोकि कतर ने अगले साल तक के लिए टाल दिया है.

FIFA
FIFA

By

Published : Dec 7, 2019, 7:23 PM IST

दोहा : कतर ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन में इस्तेमाल वाले स्टेडियम के उद्घाटन को अगले साल के लिए टाल दिया है.

फीफा ने शनिवार को बताया कि एजुकेशन सिटी स्टेडियम का अनावरण इस साल 18 दिसंबर को क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान होना था.

ये भी पढ़े- नीलामी में 33000 डॉलर में बिकी दिग्गज फुटबॉलर पेले की जर्सी

इस मैच में एक टीम लीवरपूल है जबकि दूसरी टीम का फैसला नहीं हुआ है. स्टेडियम को प्राधिकारियों से प्रमाणपत्र मिलने में हो रही देरी के कारण क्लब विश्व कप के इस मुकाबले को खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

एजुकेशन सिटी स्टेडियम
एजुकेशन सिटी का अनावरण अब 2020 में होगा लेकिन फीफा ने इसके लिए कोई तय तारीख की घोषणा नहीं की है. फीफा ने एक बयान में कहा, 'एजुकेशन सिटी स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है और ये स्थल अब परिचालन में है. हालांकि जरूरी प्रमाणपत्र हासिल करने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है. ऐसे में स्टेडियम पूरी क्षमता से फीफा क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आवश्यक परीक्षण मुकाबलों की मेजबानी करने में असमर्थ था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details