दोहा : कतर ने 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन में इस्तेमाल वाले स्टेडियम के उद्घाटन को अगले साल के लिए टाल दिया है.
फीफा ने शनिवार को बताया कि एजुकेशन सिटी स्टेडियम का अनावरण इस साल 18 दिसंबर को क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान होना था.
FIFA वर्ल्डकप 2022 के स्टेडियम का उद्धाटन अगले साल तक टला - EDUCATION CITY STADIUM NEWS
फीफा विश्वकप 2022 के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टेडियम का अनावरण 18 दिसंबर को होना था जोकि कतर ने अगले साल तक के लिए टाल दिया है.
FIFA
ये भी पढ़े- नीलामी में 33000 डॉलर में बिकी दिग्गज फुटबॉलर पेले की जर्सी
इस मैच में एक टीम लीवरपूल है जबकि दूसरी टीम का फैसला नहीं हुआ है. स्टेडियम को प्राधिकारियों से प्रमाणपत्र मिलने में हो रही देरी के कारण क्लब विश्व कप के इस मुकाबले को खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.