दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA विश्व कप-2022 का कार्यक्रम जारी, मेजबान कतर का पहला मैच अल बायत स्टेडियम में - Lusail Stadium

फीफा ने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये पूरा टूर्नामेंट अल बायत स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम और खलीफा स्टेडियम समेत नवनिर्मित कुल 8 अलग-अलग स्टेडियमों में खेला जाएगा.

FIFA विश्व कप-2022
FIFA विश्व कप-2022

By

Published : Jul 15, 2020, 9:12 PM IST

दोहा: फ्रांस ने आज ही के दिन 15 जुलाई 2018 को लुजिंकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप ट्रॉफी उठाया था और वो मंजर आज भी हमारी आंखों के सामने ताजा है. उस ऐतिहासिक जीत के ठीक दो साल बाद कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का कार्यक्रम जारी किया गया.

सबसे अहम बात ये है कि विश्व कप 2022 का आयोजन पहली बार मध्य-पूर्व में हो रहा है और यहां होने वाले किसी भी मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल होता है. वे बिना किसी परेशानी के इन मैचों का लुत्फ ले सकते हैं.

टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवम्बर, 2022 को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से अल बायत स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम का डिजाइन और नाम गल्फ रीजन में रहने वाले नार्मेडिक लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पारंपरिक टेंट्स के आधार पर किया गया है. इस स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है.

ग्रुप मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार 3:30, 6:30, 9:30 (रात) और 12:30 (देर रात) बजे से रखा गया है. इसके बाद ग्रुप मैचों के अंतिम राउंड के मैचों का आयोजन 8:30 और 12:30 बजे रखा गया है. खलीफा स्टेडियम में 17 दिसम्बर को तीसरे स्थान का प्लेआफ मैच होगा जबकि फाइनल 18 दिसम्बर को 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

फीफा विश्व कप 2022 का कार्यक्रम

सभी टीमों को मैचों के बीच समुचित आराम देने के लिए ग्रुप स्तर को 12 दिनों का निर्धारित किया गया है. दिन में चार मैच होंगे. इससे फैन्स को अधिक से अधिक मैचों के रोमांच का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा.

फीफा विश्व कप ट्रॉफी

टूर्नामेंट के काम्पैक्ट नेचर को देखते हुए कतर में एक आयोजन स्थल से दूसरे आयोजन स्थल तक जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी. इससे मीडिया, टीमों और यहां तक कि फैन्स को अपना कार्यक्रम तय करने में आसानी होगी.

फीफा विश्व कप 2022

भारतीयों के लिए कतर हमेशा से प्रिय रहा है. बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में भारतीयों ने कतर का दौरा किया है. साल 2019 में 385,148 भारतीय कतर पहुंचे, जो दूसरे स्थान पर काबिज ब्रिटेन (133,418) से काफी अधिक है. 2017 के बाद से भारतीयों को स्टेट ऑफ कतर में आन अराइवल वीजा मिल रहा है और इसका भारतीय खूब लुत्फ ले रहे हैं. इससे भी खास बात ये है कि कतर की कुल जनसंख्या में 25 फीसदी भारतीय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details