नई दिल्ली: फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा का एक प्रतिनिधिमंडल 26 नम्बर से 1 दिसम्बर के बीच फीफा यू-17 महिला विश्व कप के सम्भावित आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेगा. ये डेलीगेशन कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुम्बई स्थित स्टेडियम का दौरा करेगा और वहां की व्यवस्था का जायजा लेगा.
विश्व कप आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए भारत आएगा FIFA - भारत
26 नम्बर से 1 दिसम्बर के बीच फीफा यू-17 महिला विश्व कप के सम्भावित आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए फीफा का एक डेलीगेशन भारत आएगा.
![विश्व कप आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए भारत आएगा FIFA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5147328-thumbnail-3x2-fifa.jpg)
फीफा यू-17 महिला विश्व कप
फीफा का दल पहले 27 नवम्बर को कोलकाता जाएगा और फिर 28 नवम्बर को गुवाहाटी का दौरा करेगा. इसके बाद ये दल 29 नवम्बर को भुवनेश्वर जाएगा.
इसके बाद ये दल 30 नवम्बर को अहमदाबाद और फिर एक दिसम्बर को नवी मुम्बई स्थित सम्भावित आयोजन स्थल का निरीक्षण करेगा.