दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA U-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने इस्तीफा दिया

रोमा ने 2019 में अंडर-17 विश्व कप की बोली लगाने की प्रक्रिया की अगुआई की थी और बाद में उन्हें स्थानीय आयोजन समिति का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने अगले साल जनवरी में होने वाले एएफसी महिला एशिायई कप की बोली लगाने की प्रक्रिया में भी सफल अगुआई की थी.

FIFA U17 women world cup director Roma khanna puts down paper
FIFA U17 women world cup director Roma khanna puts down paper

By

Published : Apr 10, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: रोमा खन्ना शनिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप और एएफसी महिला एशिया कप के टूर्नामेंट निदेशक पद से हट गई.

रोमा ने 2019 में अंडर-17 विश्व कप की बोली लगाने की प्रक्रिया की अगुआई की थी और बाद में उन्हें स्थानीय आयोजन समिति का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने अगले साल जनवरी में होने वाले एएफसी महिला एशिायई कप की बोली लगाने की प्रक्रिया में भी सफल अगुआई की थी.

रोमा ने शनिवार को जारी बयान में कहा, "मैं AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल संघ) और फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था) का मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया करना चाहूंगी."

उन्होंने कहा, "भारत में टूर्नामेंट की अगुआई करना सम्मानजनक रहा. मुझे स्थानीय आयोजन समिति द्वारा किए गए काम पर गर्व है और मैं टीम की शुक्रगुजार हूं, जो भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ाने के प्रति समान दृष्टिकोण रखती है."

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

उन्होंने कहा, "भारत में 2022 फुटबॉल और महिला खेलों के लिए बड़ा वर्ष होगा और मैं भारतीय महिला टीमों को चीयर करने के लिए बेकरार हूं."

AIFF के महासचिव कुशल दास ने कहा कि रोमा ने भारतीय फुटबॉल की प्रगति के लिए काफी योगदान किया है.

उन्होंने कहा, "रोमा अब करीब 10 वर्षों से AIFF से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने देश में फुटबॉल की प्रगति की ओर काफी काम किया है."

भारत को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी 2020 में दो से 21 नवंबर तक करनी थी लेकिन इसे कोविड-19 महामारी के कारण रद कर दिया गया जिससे फीफा ने 2022 में अगले चरण की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की.

AIFF FIFA के साथ मिलकर नया टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details