दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा अंडर-17 विश्व कप का लोगो शनिवार को मुंबई में होगा लॉन्च - गेटवे ऑफ इंडिया

खेल मंत्री किरेन रिजीजू और फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सारा बेयरमन की मौजूदगी में  शनिवार को फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आधिकारिक लोगो लॉन्च किया जाएगा.

FIFA

By

Published : Oct 31, 2019, 7:07 PM IST

मुंबई:भारत में अगले साल आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आधिकारिक लोगो शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर लॉन्च किया जाएगा. लोगो के लॉन्च के साथ ही विश्व कप के आयोजन में पूरे एक साल का समय बचेगा. भारत में अब तक आयोजित होने वाले ये दूसरा फीफा टूर्नामेंट होगा.

देश में 2017 में पुरुषों के अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किया गया था.

मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया

लोगो के लॉन्च के दौरान खेल मंत्री किरेन रिजीजू, फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सारा बेयरमन और फीफा एवं स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद होंगे.

भारतीय खिलाड़ियों के साथ इस दौरान दो बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन क्रिस्टीन लिली भी मौजूद होगी.

फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी

स्थानीय आयोजन समिति के टूर्नामेंट डायरेक्टर रोमा खन्ना ने कहा,"ये हम सभी के लिए एक विशेष पल है. दो नंबवर को आधिकारिक लोगो लॉन्च होगा और इसी के साथ टूर्नामेंट के आयोजन में भी एक साल का समय बचेगा जिसके कारण ये दिन बहुत विशेष होगा. ये एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट के सेलिब्रेशन की शुरुआत है और ये गेटवे ऑफ इंडिया पर किया जाएगा जिसका इतिहास में एक अलग स्थान है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details