ज्यूरिख:विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने विश्व कप क्वालीफाईंग के दो अलग अलग मैचों में हंगरी और अल्बानिया के दर्शकों के व्यवहार की निंदा की और कहा कि वह उचित कार्रवाई करने के लिये इन घटनाओं का विश्लेषण कर रहा है.
लंदन में वेम्बले स्टेडियम में हंगरी के समर्थक मैच शुरू हाने पर पुलिस से भिड़ गये थे. पुलिस उस दर्शक को स्टेडियम से बाहर करने का प्रयास कर रही थी जिसने एक कर्मचारी के लिये नस्ली टिप्पणी की थी. हंगरी ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच 1-1 से ड्रा खेला.
ये भी पढ़ें-'कुछ अंपायर्स को अब अच्छी नींद आएगी'
पोलैंड और अल्बानिया के बीच तिराना में खेला गया मैच दर्शकों के हुड़दंग के कारण 20 मिनट तक रुका रहा. कारोल स्विडेरस्की ने 77वें मिनट में पोलैंड की तरफ से गोल किया जिसके बाद उन पर अल्बानिया के दर्शकों ने बोतल फेंकी. पोलैंड के खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गये लेकिन उन्होंने वापसी की और 1-0 से मैच जीता.
फीफा ने बयान में कहा, "फीफा उपयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कल रात खेले गये फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैचों की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है."
इसमें कहा गया है, "फीफा इंग्लैंड बनाम हंगरी तथा अल्बानिया बनाम पोलैंड मैचों में घटी घटनाओं की कड़ी निंदा करता है."