दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA रैंकिंग : भारतीय महिला टीम को 6 स्थान का मिला फायदा - fifa

फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबॉल टीम छह स्थान ऊपर चढ़कर 57वें पायदान पर पहुंच गई है.

fifa

By

Published : Jul 13, 2019, 4:22 PM IST

ज्यूरिख : भारतीय महिला फुटबॉल टीम विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में छह स्थान ऊपर चढ़कर 57वें पायदान पर पहुंच गई है. कोच मेमोल रॉकी भारतीय टीम के अब कुल 1422 अंक हैं, जो पिछले अंकों से 30 अंक ज्यादा है. अपने इस रैंकिंग के दम टीम अब शीर्ष-60 में लौट चुकी है.

भारतीय टीम ने इस वर्ष कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

टीम का एक मैच ड्रॉ रहा है. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम एशियाई रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं. भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में ईरान और जॉर्डन से भी ऊपर पहुंच गई हैं.

इस वर्ष मार्च में सैफ जीतने के बाद से टीम ने सात मैचों में से लगातार छह मैच जीते हैं. टीम को अब इस महीने के आखिर में कोटिफ कप में भाग लेना है.

फीफा द्वारा जारी ये नई रैंकिंग हाल में महिला विश्व कप की समाप्ति के बाद हुआ है, जहां अमेरिका ने नीदरलैंड्स को 2-0 से हराकर विश्व कप जीता.

अमेरिका की टीम अपने इस प्रदर्शन की बदौलत 2180 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं. शीर्ष-2 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जर्मनी भी 2059 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है.

वहीं, विश्व कप की उवविजेता नीदरलैंड्स को पांच स्थानों का फायदा हुआ है और तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. फ्रांस चौथे नंबर पर कायम हैं जबकि इंग्लैंड को दो पायदानों का नुकसान हुआ है और वह पांचचें नंबर पर खिसक गई है. पुरुषों की रैंकिंग में भारत 1219 अंकों के साथ 101वें स्थान पर कायम हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details