दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA रैंकिंग : भारत को 6 स्थान का नुकसान, बेल्जियम टॉप पर - afc ranking

ज्यूरिख: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में छह स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई है. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अब 1219 अंक हैं और वह शीर्ष-100 से बाहर हो गई है.

भारत को 6 स्थान का नुकसान

By

Published : Feb 8, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 6:57 PM IST

आपको बता दें भारतीय टीम एएफसी एशियन कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एशिया कप से पहले भारतीय टीम 97 वें नंबर पर थी.

कतर टीम की रैंकिंग में सुधार
वहीं एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर की टीम ने अपनी रैंकिंग में 38 पायदानों का सुधार किया है और अब वह 55वें नंबर पर पहुंच गई है. एएफसी एशियन कप में फाइनल तक पहुंचने वाली जापान को 23 स्थानों का जबकि दक्षिण कोरिया को 15 स्थानों का फायदा हुआ है. ईरान सात पायदान ऊपर उठकर एशिया में शीर्ष पर पहुंच गया है.

भारत एएफसी रैंकिंग में 18वें स्थान पर
भारत एएफसी रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गया है. फुटबॉल की ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, क्रोएशिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर कायम हैं.

Last Updated : Feb 8, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details