नई दिल्ली: फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने चेताया है कि प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ती और बदलती दुनिया की चुनौतियों को देखते हुए फुटबॉल पर अपनी वैश्विक लोकप्रियता खोने का खतरा मंडरा रहा है.
दुनिया के अरबों प्रशंसकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नए विचारों को अपनाना होगा और इनमें से एक पुरुष और महिला विश्व कप का प्रत्येक दो साल में आयोजन का प्रस्ताव भी शामिल है जो विवादास्पद लग रहा है.
इनफेंटिनो ने स्पष्ट किया कि उनका संगठन सिर्फ राजस्व से प्रभावित नहीं है.
बुधवार को फीफा परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद इनफेंटिनो ने कई मुद्दों पर बात की जिसमें खेल का दुनिया भर में सामाजिक-आर्थिक प्रभाव भी शामिल है.
फीफा परिषद की बैठक के बाद इनफेंटिनो ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी होगी कि हमारे बच्चे और उनके बच्चे हमारे खेल से प्यार करना जारी रखें. फुटबॉल पर अपनी लोकप्रियता खोने का खतरा मंडरा रहा है और इसलिए सभी को खुद को जाहिर करने का मौका देने की प्रक्रिया हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण है."
ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?
उन्होंने कहा, "हम यहां फुटबॉल का मार्गदर्शन करने, अंतरराष्ट्रीय मैचों के कैलेंडर में राष्ट्रीय टीम के मुकाबलों और क्लब मुकाबलों के बीच का असंतुलन का हल निकालने के लिए आए हैं."
इनफेंटिनो ने कहा, "हम सभी के लिए समान नजरिया तलाश रहे हैं. हमें वैश्विक फुटबॉल के ढांचे पर पुनर्विचार करना होगा. हमें प्रशंसकों के लिए और अधिक अर्थपूर्ण टूर्नामेंटों का आयोजन करना होगा जिसमें वित्तीय प्रेरणा नहीं लेकिन खेल प्रेरणा शमिल हो. हम फुटबॉल के बारे में बात कर रहे हैं. राजस्व के बारे में नहीं."