दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा ने विश्व कप 2023 के फॉर्मेट में किया बड़ा बदलाव - अध्यक्ष

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने ये ऐलान किया है कि 2023 में खेले जाने वाले महिला विश्व कप में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी और टूर्नामेंट में नए फॉर्मेट के तहत आठ ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी.

फीफा

By

Published : Aug 1, 2019, 2:46 PM IST

ज्यूरिख:फीफा महिला विश्व कप में अगले संस्करण से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2023 में खेला जाएगा. फीफा परिषद ने बुधवार को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी. नए फॉर्मेट के तहत आठ ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी.

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने कहा,"इस वर्ष फ्रांस में हुए फीफा विश्व कप की बड़ी सफलता ने ये दिखा दिया कि अब महिला फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाने का समय आ गया है."

फीफा महिला विश्व कप

इन्फेन्टिनो ने कहा,"ये विस्तार टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ नई टीमों से आगे तक पहुंचेगा. इसका मतलब है कि अब से दर्जनों अन्य सदस्य संघ ये सोचते हुए महिला फुटबॉल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे कि उनके पास विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का वास्तविक मौका है."

आपको बता दें फीफा ने 2023 विश्व कप के मेजबान के लिए आवश्यकताओं और बोली प्रक्रिया की समयसीमा को भी संशोधित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details