ज्यूरिख:फीफा महिला विश्व कप में अगले संस्करण से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2023 में खेला जाएगा. फीफा परिषद ने बुधवार को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी. नए फॉर्मेट के तहत आठ ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी.
फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने कहा,"इस वर्ष फ्रांस में हुए फीफा विश्व कप की बड़ी सफलता ने ये दिखा दिया कि अब महिला फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाने का समय आ गया है."