जेनेवा:विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि वह खिलाड़ियों को दूसरी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के संबंध में नए नियम लेकर आ रहा है जो नई टीम से जुड़ने में फुटबॉलरों के लिए मददगार साबित होगा.
प्रस्तावित नियमों से उन खिलाड़ियों को नए मौके मिलेंगे जो कई देशों से खेलने के पात्र हैं लेकिन उन्हें अपनी पहली राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व ही करना पड़ता है जिसकी तरफ से प्रतिस्पर्धी मैच में केवल एक मिनट के लिए खेलने पर भी वह नियमों से बंध जाते हैं.
नए नियमों से उन खिलाड़ियों को दूसरी टीम से जुड़ने में मदद मिलेगी जिन्होंने अपनी पहली टीम का 21 साल का होने से पहले अधिकतम तीन बार और कम से कम तीन साल पहले प्रतिनिधित्व किया हो. इनमें टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग मैच भी शामिल हैं.
अगर इन नियमों को फीफा की 18 सितंबर को होने वाली ऑनलाइन कांग्रेस 211 सदस्य देशों की मंजूरी मिल जाती है तो उन्हें अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा.
इससे पहले फीफा ने कहा था कि कोविड-19 के कारण पांच सब्सीटियूट का नियम 2020-21 सीजन के अंत तक जारी रहेगा.
फीफा ने एक बयान में कहा कि आठ मई 2020 को लिए गए फैसले, जिसमें 2020 सीजन पूरा होने तक टीमों को पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दी गई थी, आईएफएबी के बोर्ड निदेशकों ने इसे आगे जारी रखने के बारे में सोचने का फैसला किया था.
बयान में कहा गया था, "विस्तार से की गई समीक्षा के बाद, जिसमें सभी हितधारकों का फीडबैक शामिल है और कोविड-19 की स्थिति के लोकर विश्लेषण भी, आईएफएबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस नियम को 31 जुलाई 2021 तक खत्म होने वाले टूर्नामेंट्स में और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में जुलाई-अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है."