दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 20, 2020, 6:53 PM IST

ETV Bharat / sports

FIFA ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो फुटबॉल संघ पर से हटाया प्रतिबंध

फीफा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "त्रिनिदादा एंड टोबैगो अदालत के हाल ही में लिए गए फैसले और TTFA के सदस्यों की सभी संबंधित कानूनी दावों को मानने की इच्छा जाहिर करने के बाद फीफा परिषद के ब्यूरो ने TTFA पर से तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है."

FIFA lifts ban from Trinidad and Tobago Football association
FIFA lifts ban from Trinidad and Tobago Football association

ज्यूरिख:विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो पर लगे प्रतिबंध को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. फीफा ने TTFA को पिछले साल सितंबर में उच्च न्यायालय के माध्यम से खेल की सर्वोच्च संस्था के खिलाफ मामले को बढ़ाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था.

ये भी पढ़े: ISL 2020-21: आज से शुरू होगा ISL का सातवां सीजन, जानिए इस सीजन क्या कुछ है खास

फीफा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "त्रिनिदादा एंड टोबैगो अदालत के हाल ही में लिए गए फैसले और TTFA के सदस्यों की सभी संबंधित कानूनी दावों को मानने की इच्छा जाहिर करने के बाद फीफा परिषद के ब्यूरो ने TTFA पर से तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है."

ये भी पढ़े: दो साल बाकी, फीफा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन करीब

उन्होंने कहा, "TTFA के सदस्य के तौर पर सभी अधिकारों को मान्य कर दिया गया है, इसलिए वो और उसकी क्लब टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले सकती हैं. फीफा के सदस्य संघ TTFA के साथ करार कर सकते हैं. TTFA को डेवलपमेंट कार्यक्रमों से भी फायदा होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details