दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लोगो का मुंबई में हुआ अनावरण - फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के आधिकारिक लोगो के अनावरण के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई हस्तियां गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद रहीं. भारत दूसरी बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

Fifa U-17 Women's World Cup

By

Published : Nov 3, 2019, 8:22 AM IST

मुंबई: भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के आधिकारिक लोगो का अनावरण शनिवार को कर दिया गया. अगले साल दूसरे विश्व कप का आयोजन में अब एक साल ही बाकी है.

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सेराई बारेमन, एलओसी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अलावा दो बार की विश्व कप विजेता क्रिस्टीन लिली भी गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद रहीं.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर 17 पुरुष विश्व कप की सफल मेजबानी की थी. ये विश्व कप इंग्लैंड के नाम रहा था. अंडर-17 महिला विश्व कप दो से 21 नवंबर तक देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाएगा. मेजबान देश के तौर पर भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा.

इस मौके पर दो बार की विश्व कप विजेता टीम की अमेरिकी फारवर्ड क्रिस्टीन लिली ने भारतीयों से अपील की कि वे अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल में घरेलू टीम के समर्थन के लिए काफी संख्या में स्टेडियम पहुंचे.

ट्वीट

उन्होंने कहा, 'आपने दो साल पहले पुरूष अंडर-17 विश्व कप में काफी सफलता हासिल की और अब यह (महिला) विश्व कप आपके यहां आयोजित किया जा रहा है। बस स्टेडियम में सीट भरिये और इन महिलाओं को दिखा दीजिये कि आप उनका समर्थन करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details