दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन रोका गया

फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन रोकने के साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि एक फीफा परिसंघ का वर्किंग ग्रुप बनाया जाए जो कोरोनावायरस के चलते हो रहे नुकसान पर नजर रखेगा.

LIverpool
LIverpool

By

Published : Mar 19, 2020, 5:03 PM IST

ज्यूरिख:फीफा ने बदले हुए क्लब विश्व कप के पहले संस्करण को रोकने का फैसला किया है ताकि यूरो 2020 चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका को आयोजित किया जा सके. ये दोनों टूर्नामेंट कोरोनावायरस के कारण जून-जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे.

फीफा क्लब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

फीफा द्वारा की गई कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक, "परिषद इस बात पर सर्वसम्मित से मान गई है कि कोपा अमेरिका और UEFA, EURO की नई तारीखें निकाली जाएं और फैसला किया है कि फीफा क्लब विश्व कप को बाद में आयोजित किया जाए."

साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि एक फीफा परिसंघ का वर्किंग ग्रुप बनाया जाए जो मौजूदा स्थिति पर नजर रखेगा.

फीफा क्लब वर्ल्ड कप के 5 साल के चैंपियंस

फीफा अध्यक्ष गियान इन्फैनटिनो ने कहा है, "ये अलग तरह की स्थिति है और इसमें अलग तरह के समाधान की जरूरत है. इस विपदा ने पूरे विश्व पर असर डाला है इसलिए स्थिति को देखना सभी हितधारकों के लिए जरूरी है."

उन्होंने कहा,“वर्ष 2021 के जून-जुलाई महीने को नए फीफा क्लब विश्वकप के लिए सुरक्षित रखा गया था. फीफा चीनी सरकार और चीनी फुटबॉल संघ से बातचीत करेगा कि क्लब विश्वकप को 2021, 2022 या 2023 के लिए स्थगित कर दिया जाए. यूरो कप और कोपा अमेरिका कप को 2021 में ले जाने से क्लब विश्वकप का आयोजन मुश्किल होगा.”

फीफा क्लब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

बता दें कि नोवल कोरोनावायरस के चलते इस वक्त पूरे विश्व में सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स लगभग स्थगित हो चुके हैं. इसके अलावा सिर्फ फुटबॉल में ही बड़े-बड़े टूर्नामेंट जैसे प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और यूरो कप को भी स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details