मिलान : मिलान में आयोजित फीफा बेस्ट फुटबॉल अवॉर्ड्स समारोह में फीफा के प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने कहा है कि इटालियन फुटबॉल से नस्लभेद खत्म करना होगा.
सोमवार को मिलान के ला स्काला ओपरा में हुए समारोह में उन्होंने कहा कि आज की रात जश्न की रात है, लेकिन हमें कुछ चीजों पर रोशनी डालनी चाहिए. मैं ये कहना चाहूंगा कि मेरे देश इटली में, रविवार को इटालियन चैंपियनशिप में नस्लभेदी वाक्या देखने को मिला. ये अब और सहा नहीं जा सकता, हमें नस्तभेद को ना कहना होगा. हमें नस्लभेद को फुटबॉल और अपने समाज से जड़ से खत्म करना है."
इटालियन फुटबॉल से नस्लभेद को खत्म करना होगा : FIFA चीफ
सोमवार को मिलान के ला स्काला ओपरा में हुए फीफा के समारोह में जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि मेरे देश इटली में, रविवार को इटालियन चैंपियनशिप में नस्लभेदी वाक्या देखने को मिला. ये अब और सहा नहीं जा सकता, हमें नस्तभेद को ना कहना होगा. हमें नस्लभेद को फुटबॉल और अपने समाज से जड़ से खत्म करना है.
Gianni Infantino
यह भी पढ़ें- 'नवदीप सैनी टेस्ट फॉर्मेट के लिए परफेक्ट गेंदबाज हैं'
इतना ही नहीं इससे पहले रोमेलू लुकाकू, फ्रैंक केसी, ब्रेस माटुइडी, कालीदोऊ काउलीबाली और मोइस कीन को भी नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:28 PM IST