नई दिल्ली:भारत में महिला अंडर -17 विश्व कप, जिसे COVID -19 महामारी के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, उसे मंगलवार को वर्ल्ड बॉडी फीफा द्वारा रद कर दिया गया है वहीं अब 2022 में होने वाले विश्वकप के होस्टिंग राइट्स भारत को दे दिए गए हैं. फीफा ने इस विश्वकप को 2022 में पेरू में कराने की बात कही थी.
इस फैसले को फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा वैश्विक COVID-19 महामारी और फुटबॉल पर इसके निरंतर प्रभाव का जायजा लिया है.
फीफा ने एक बयान में कहा, "इन टूर्नामेंटों को और स्थगित करने की अक्षमता के साथ, फीफा-कन्फेडरेशन COVID-19 वर्किंग ग्रुप ने सिफारिश की कि महिलाओं के 2 युवा टूर्नामेंट के 2020 संस्करणों को रद कर दिया जाए और 2022 के देशों के लिए मेजबानी के अधिकारों की पेशकश की जाए."
फीफा ने आगे कहा, "टूर्नामेंट के 2022 संस्करणों के बारे में फीफा और संबंधित मेजबान सदस्य संघों के बीच हुए परामर्श के बाद, काउंसिल के ब्यूरो ने कोस्टा रिका को फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप 2022 के मेजबान और भारत को अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबान के रूप में मंजूरी दी है."
ये टूर्नामेंट मूल रूप से इस साल नवंबर में आयोजित किया जाना था, लेकिन बाद में उग्र स्वास्थ्य संकट के कारण इसे अगले साल फरवरी-मार्च के लिए टाल दिया गया.