दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA Best Player Award 2019 : 'वूमेन ऑफ द ईयर' का खिताब मेगन रपिनो के नाम - FIFA news

फीफा द्वारा आयोजित फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड में फीफा 'वूमेन ऑफ द ईयर' का ख़िताब यूएस की मेगन रपिनो ने जीता. वहीं बेस्ट महिला गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड की खिलाड़ी वैन वीनेदाल के नाम रहा.

Megan

By

Published : Sep 24, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:22 PM IST

मिलान :फीफा द्वारा आयोजित फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड में फीफा 'वूमेन ऑफ द ईयर' का ख़िताब यूएस की मेगन रपिनो ने जीता.

इस साल खेले गए फीफा वूमन वर्ल्ड कप में मेगन रपिनो को गोल्डन बूट से नवाजा गया था. मेगन ने फ्रांस में खेले गए महिला विश्व कप में 5 गोल दागे थे जिसके बाद रेन एफसी के लिए खेलते हुए उनकी परफॉमेंस में भी खासा बदलाव देखा गया था.

देखिए वीडियो

इटली के मिलान में आयोजित किए गए समारोह में अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को 'सर्वश्रेष्ठ महिला कोच' के अवार्ड से नवाजा गया. जिल की मौजूदगी में अमेरिकी टीम ने महिला विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम किया था.

अवॉर्ड लेने के बाद मेसी और मेगन

अंत में बेस्ट महिला गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड की खिलाड़ी वैन वीनेदाल के नाम रहा जो कि एटलिको मैड्रिड फुटबॉल क्लब से भी खेलती हैं. इनकी मौजूदगी में नीदरलैंड ने फीफा महिला फुटबॉल विश्वकप 2019 में फ़ाइनल तक का सफर तय किया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details