दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा ने नाइजीरियन कोच पर लगाया बैन

नाइजीरिया की फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैमसन सियासिया पर फीफा ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने की वजह से आजीवन बैन लगा दिया है.

Banned

By

Published : Aug 17, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:48 AM IST

लागोस : नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैमसन सियासिया पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. फीफा ने एक बयान में कहा कि उनकी स्वतंत्र नैतिकता समिति के सहायक चैंबर ने सियासिया को फीफा की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.

फीफा लोगो

पूर्व कोच ने मैचों में हेरफेर करने के लिए अन्य व्यक्तियों से रिश्वत ली थी.

सियासिया ने अपने देश के लिए 51 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और फिर कई नेशनल यूथ टीमों को कोंचिग दी.

फीफा लंबे समय से सिंगापुर के विल्सन राज पुरेमूल की गतिविधियों की जांच कर रहा है जिसमें ये मामला सामने आया है. फीफा ने पुरेमूल को एक जाना-मान मैच फिक्सर बताया है और उसने कई साक्षात्कार में इन गतिविधियों में शामिल होने की बात मानी है.

बार्सिलोना को स्पेनिश लीग के पहले मुकाबले में मिली शिकस्त

फीफा ने कहा कि सियासिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा है और वे किसी भी फुटबॉल गतिविधी में शामिल नहीं हो पाएंगे.

सियासिया 2010 से 2011 तक सुपर ईगल्स के कोच रहे. उन्होंने 2016 में कुछ समय के लिए दोबारा कोच बनाया गया था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details