ज्यूरिख: विश्व फुटबॉल की संस्था फीफा ने कोविड-19 के कारण 2019-2022 के बजट में कटौती की है. फीफा कांग्रेस ने चार साल के लिए इस बजट को मंजूरी दे दी है.
फीफा की 70वीं कांग्रेस शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित हुई और सभी 211 सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 2019-22 के बदले हुए बजट को 6.56 अरब डालर से घटा कर 6.44 अरब डालर कर दिया है. फीफा ने कहा कि 12 करोड़ डालर की गिरावट कोविड-19 के कारण हुई है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि 2019-22 के लिए फुटबॉल में निवेश में कोई बदलाव नहीं होगा.