दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA ने 2019-2022 के लिए जारी किया बजट - FIFA Budget news

फीफा की 70वीं कांग्रेस शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित हुई और सभी 211 सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया जिस दौरान 2019-2022 का बजट जारी किया गया.

FIFA announes budget for 2019-2022
FIFA announes budget for 2019-2022

By

Published : Sep 19, 2020, 11:53 AM IST

ज्यूरिख: विश्व फुटबॉल की संस्था फीफा ने कोविड-19 के कारण 2019-2022 के बजट में कटौती की है. फीफा कांग्रेस ने चार साल के लिए इस बजट को मंजूरी दे दी है.

फीफा की 70वीं कांग्रेस शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित हुई और सभी 211 सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 2019-22 के बदले हुए बजट को 6.56 अरब डालर से घटा कर 6.44 अरब डालर कर दिया है. फीफा ने कहा कि 12 करोड़ डालर की गिरावट कोविड-19 के कारण हुई है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि 2019-22 के लिए फुटबॉल में निवेश में कोई बदलाव नहीं होगा.

FIFA का लोगो

FIFA के अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो ने इस मुश्किल समय में फुटबॉल समुदाय को अपना समर्थन देने का वादा किया है.

अध्यक्ष ने कहा, "हम जल्दी और अच्छे तरीके से चीजों को संभालने में सफल रहे. हमने 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ प्लान बनाया. ये काफी अप्रत्याशित था."

जून में इस प्लान को मंजूरी मिलने के बाद फीफा को 150 सदस्य संघों से अपील मिली है.

अध्यक्ष ने कहा, "फीफा मुसीबत का सामना नहीं कर रही है लेकिन फुटबॉल जरूर कर रही है. पैसा वहां जा रहा है जहां जाना चाहिए- फुटबॉल में, फुटबॉल की मदद के लिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details