ज्यूरिख: कोंकाकाफ (CONCACAF) को 2023 में होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप में चार सीधे कोटे मिलेंगे जबकि क्षेत्र की दो और टीमें दस टीमों के प्लेऑफ के जरिए प्रवेश कर सकती हैं.
अमेरिका, कनाडा और जमैका ने पिछले साल फ्रांस में 24 टीमों के विश्व कप में क्षेत्र की नुमाइंदगी की थी. कोंकाकाफ क्षेत्र में उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देश आते हैं.
फीफा ने गुरूवार को 32 टीमों के टूर्नामेंट के कोटों का ऐलान किया. यूरोप को 11 सीधे कोटे मिलेंगे जबकि एशिया को छह और अफ्रीका को चार कोटा स्थान मिलेंगे. दक्षिण अमेरिका को चार और ओशेनिया को एक कोटा स्थान मिला है.