ज्यूरिख:वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को राष्ट्रीय टीम के मैचों के दौरान खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की छूट दी है.
कोविड-19 महामारी के कारण कई देशों में यात्रा प्रतिबंध है. फीफा ने कहा कि वो 31 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी के लिए क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों को सौंपने के दायित्व से छूट देगा.
ये छूट ऐसे क्लबों को मिलेगी जिनके खिलाड़ी यात्रा प्रतिबंध वाले देश से है या जहां यात्रा के बाद कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहने का नियम है.
यूरोप की राष्ट्रीय टीमों को नेशन्स लीग 2020-21 का क्वालीफाई मुकाबला खेलना है. जिसमें मैचों को तीन से आठ सितंबर तक खेला जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल पर काफी असर पड़ा है जिसके बाद फीफा ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया कि खिलाड़ी जो क्लबों के साथ खेल रहे हैं वो इंटरनेशनल मैच की जगह अपने क्लब में रूक सकते हैं.