चेन्नई :दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी.
मेहमान गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी. गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर कायम हैं.
ISL-6 : जीत का चौका लगाना चाहेगा एफसी गोवा - FOOTBALL NEWS
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एफसी गोवा का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा. चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वो छठे स्थान पर पहुंच जाएगी.
ISL
ये भी पढ़े- ISL-6: एटीके ने बेंगलुरू को पहली बार हराकर मनाया क्रिसमस का जश्न
चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वे छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए ये आसान नहीं होगा.