फातोर्दा: सेमीफाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी एफसी गोवा बुधवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.
पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी गोवा 16 मैचों में 33 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. गोवा के और टॉप पर कायम एटीके के बराबर ही अंक है, लेकिन एटीके इस समय टॉप पर है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
गोवा ने हाल में अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है और उसने सर्जियो लोबेरा को हटा करके क्लिफॉर्ड मिरांडा को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. मिरांडा के बतौर कोच पहले ही मैच में गोवा ने हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराया है.
गोवा के पास अभी दो मैच और बचे हैं और ऐसे में वह एक भी अंक नहीं गंवाना चाहेगी. मिरांडा ने कहा, "दो टीमें दो विभिन्न प्रेरणाओं के साथ खेलती है. ये एक रोमांचक मैच होगा. यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मुश्किल मैच होगा."