दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : कोच लोबेरा की विदाई के बाद फिर से टॉप पर पहुंचना चाहेगी एफसी गोवा - एएफसी

आईएसएल की अंकतालिका में एफसी गोवा अभी 30 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं हैदराबाद एफसी 6 अंक लेकर सबसे नीचे है.

ISL-6
ISL-6

By

Published : Feb 4, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:22 AM IST

फातोर्दा (गोवा): एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी. गोवा अपने कोच सर्जियो लोबेरा को भावुक विदाई देने के बाद अपना पहला मैच खेलेगी, जहां उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर फिर से अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने की होगी.

गोवा की कोशिश अंकतालिका में शीर्ष पर बने रहने की है ताकि वो एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए अपनी जगह पक्की कर सके. टीम प्रबंधन ने लोबेरा को कोच पद से इटाने के बाद क्लिफोर्ड मिरांडा को अपना अंतरिम कोच नियुक्त किया है. डेरिक परेरा टीम के तकनीकी निदेशक है.

आईएसएल की अंकतालिका

परेरा ने कहा,"मेरा मकसद टीम को एकजुट रखना, एकसाथ खेलना और प्रत्येक मैच पर ध्यान केंद्रित करना है. हमारी टीम में क्वालीटी है, लेकिन मानसिकता भी सही होनी चाहिए. मैंने ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा देखी है. मैं इन खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं. प्रत्येक दिन इन खिलाड़ियों का व्यवहार एक जैसा ही होता है और इससे काफी संतुष्टि मिलती है."

गोवा ने सीजन के 15 मैचों में अब तक 32 गोल किए हैं जबकि उसने 20 गोल खाए भी हैं. टीम पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज करके 30 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

एफसी गोवा vs हैदराबाद एफसी

दूसरी तरफ, हैदराबाद एफसी के 15 मैचों से केवल छह ही अंक है और वो तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. टीम ने अब तक केवल एक मैच जीते हैं जबकि तीन ड्रॉ खेले हैं और 11 हारे हैं.

कोच जेवियर लोपेज की देखरेख में खेल रही हैदराबाद सीजन में अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई. टीम अपनी खराब डिफेंस के कारण 33 गोल खा चुकी है. हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी के खिलाफ 0-1 से हार मिली थी.

पूर्व कोच सर्जियो लोबेरा

हैदराबाद एफसी ने सौविक चक्रबर्ती और हितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. कोच लोपेज ने कहा,"हितेश युवा और स्मार्ट खिलाड़ी है. वो जानते हैं कि लाइन के बीच कैसे खेलना है. उनमें अच्छी तकनीकी क्षमता है."

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details