फातोर्दा (गोवा):जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मेजबान एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर गोवा की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. गोवा की टीम अभी आठ मैचों से 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ओडिशा की टीम नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
इस मैच के माध्यम से दो स्पेनिश कोचों की कलाकारी देखने को मिलेगी. गोवा की कमान सर्गियो लोबेरा के हाथों में है जबकि जोसेफ गोम्बोउ ओडिशा के कोच हैं. इन दोनों कोचों के पास तकनीकी रूप से माहिर कुछ खिलाड़ी हैं और इसी कारण ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है.
मैच से पहले लोबेरा ने कहा,"मेरी नजर में पजेशन अहम है. बीते कुछ मैचों में हम गेंद पर कब्जे के मामले में पीछे रहे हैं. ओडिशा अच्छा खेल रही है. मैंने इसके मैच देखे हैं. इस टीम के पास लय है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं."
गोवा ने अपने पिछले मैच में एटीके को 2-1 से हराया था. अहम बात ये है कि उसके स्टार फॉरवर्ड फेरान कोरोमिनास ने चोट के बाद वापसी की थी और गोल भी किया था.
ऐसे में ओडिशा को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और मौका मिलते ही गोल करते हैं. गोवा का अटैक इस सीजन में शानदार है. उसके फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने इशसीजन में अब तक 15 गोल किए हैं. इनमें से नौ गोल सेट पीसेस पर हुए हैं और ओडिशा को इस तरह का कोई भी मौका देने से बचना होगा.