दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL -7: दूसरे हाफ में नहीं हुआ एक भी गोल, गोवा-नॉर्थईस्ट मुकाबला 1-1 से ड्रॉ - isl 7 news

आज के मैच में नॉर्थईस्ट के लिए इड्रिस्सा सायला ने मैच का पहला गोल किया. फिर एफसी गोवा के इगोर एंगुलो ने 43वें मिनट में गोल किया और हाफ टाइम से पहले 1-1 से बराबरी कर ली.

ISL -7
ISL -7

By

Published : Nov 30, 2020, 10:45 PM IST

पणजी :नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने अपना न हारने का क्रम जारी रखा और एफसी गोवा के साथ 1-1 से मुकाबला ड्रॉ किया. दोनों क्लबों के बीच ये मैच आज फतोर्दा स्टेडियम में खेला गया था. गोवा ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने एक में भी जीत हासिल नहीं की. दो मैच उन्होंने हारे और एक मैच आज ड्रॉ हो गया.

आज के मैच में नॉर्थईस्ट के लिए इड्रिस्सा सायला ने मैच का पहला गोल किया. फिर एफसी गोवा के इगोर एंगुलो ने 43वें मिनट में गोल किया और हाफ टाइम से पहले 1-1 से बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ें- ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके चार मुक्केबाज टॉप्स में शामिल

गोवा ने आज इस मैच से पहले टीम में तीन बदलाव किए थे. मुंबई सिटी एफसी से हारने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया था. वहीं, नॉर्थईस्ट ने आद के मैच के लिए टीम में पांच बदलाव किए. उन्होंने अपना पिछला मैच 2-2 से ड्रॉ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details